ठाणे

Published: Jul 11, 2020 09:43 PM IST

कोरोना संक्रमणउरण में फिर मिले 30 मरीज, 8 लोग हुए ठीक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. शनिवार को उरण तहसील के तहत आने वाले क्षेत्रों में 30 नए मरीज पाए गए. यह नए मरीज उरण तहसील के चीर्ले, आवरे, जसखार, जेएनपीटी, करंजा, बोकडविरा, द्रोणागिरी, म्हातवली,  विंधणे, चिरनेर, चाणजे, जांभूलपाडा, जासई, नवीन शेवा, ओएनजीसी, वेश्वी, सोनारी व उरण शहर में पाए गए. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब उरण तहसील के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 468 हो गई है.

उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे के अनुसार शनिवार को कोरोना को मात देकर 8 लोग अपने घर लौट आए हैं. जिसमें जेएनपीटी 2, बोकडविरा 1, म्हातवली 1, चाणजे 1, वेश्वी 1 व सोनारी  2 के  लोगों का समावेश है. इन मरीजों के ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 282 हो गई है. जबकि 176 मरीजों का उपचार जारी है. इस बीमारी से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है.