ठाणे

Published: Oct 15, 2020 10:04 PM IST

कोरोना संक्रमण348 लोग हुए ठीक, 90% हुआ रिकवरी रेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. मनपा से स्वास्थ्य विभाग को कोरोना निगेटीव होने की जिन लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को मिली है.उसमें उन 348 लोगों का समावेश है जो पहले कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे. इन लोगों के द्वारा कोरोना को मात देने के बाद अब नवी मुंबई महानगरपालिका के क्षेत्र में मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट (recovery rate) 90 प्रतिशत हो गया है.

नवी मुंबई महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना पॉजिटीव से निगेटीव हुए इन 348 लोगों में 144 महिलाओं व 204 पुरूषों का समावेश है. जिसमें बेलापुर विभाग के 39, नेरूल 56, वाशी 34, तुर्भे 58 कोपरखैरने 60, घनसोली 40 व दिघा विभाग के 3 लोगों का समावेश है.

उरण में 8 नए मरीज मिले

उधर, उरण तहसील के क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 8 नए मरीज पाए गए. यह नए मरीज यहां के आनंदनगर, सुरकीचापाडा, करंजा, म्हात्रेवाडी, मच्छी मोहोल्ला, जेएनपीटी,म्हातवली व आवरे में पाए गए हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब इस तहसील के कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 1986 हो गई है.

वहीं दूसरी ओर गुरुवार को 17 लोग इस बीमारी को मात देकर अपने घर लौट आए हैं. जिसमें कामठा गणेश अपार्टमेंट के 6, करंजा 3, भवरा 3, उरण 2 व जेएनपीटी, पाणजे तथा डोंगरी के 1-1 लोग शामिल हैं. इन लोगों के ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 1783 हो गई है. जबकि इस बीमारी से ग्रस्त 101 लोगों का अब भी उपचार जारी है. वहीं इस बीमारी से अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है.