ठाणे

Published: Jun 17, 2020 07:59 PM IST

ठाणेभिवंडी में मिले 36 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 687

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी. भिवंडी शहर क्षेत्र अंतर्गत रहिवासी क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है. भिवंडी शहर में 36 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 687 पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है. बिगत 2 माह में 192 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना जंग जीत कर उपचार से ठीक होकर सकुशल घर लौट चुके हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार से शहरवासियों में जीवन सुरक्षा को लेकर भारी चिंता व्याप्त है.

मनपा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी शहर अंतर्गत रहिवासी क्षेत्रों में कोरोना के 36 नए मरीज पाए गए हैं. भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत मिल्लत नगर, निजामपुर, संगम पाड़ा अवचित पाड़ा, आम पाड़ा, शांति नगर, गैबी नगर, गायत्री नगर, भंडारी कंपाउंड, संगम पाड़ा, नदी नाका, नई बस्ती, टेमघर, कामतघर, पद्मानगर, कनेरी सहित तमाम रहिवासी क्षेत्रों में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. मनपा प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण प्रसार पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है.

नए मरीज- 36

कुल मरीज- 687

 उपचार से ठीक- 192 

मृत- 25 

क्वारन्टीन- 484