ठाणे

Published: Sep 19, 2020 10:03 PM IST

कोरोना संक्रमणKDMC क्षेत्र में शनिवार को मिले 470 नए कोरोना मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना  का कहर लगातार जारी है. मरीजों की संख्या 38 हजार का आंकड़ा पार कर गई है. बढ़ती हुई मरीजों की संख्या पर मनपा प्रशासन अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहा है. पिछले कई दिनों से हर रोज 4 सौ से 6 सौ के बीच नए मरीज सामने आ रहे हैं.

शनिवार को और मिले  470 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसके  बाद जहां मरीजों की  कुल संख्या 38 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 38301 तक पहुंच गई हैं. शनिवार को और 5  लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 762   हो गई है, जिससे कल्याण डोंबिवली में कोरोना को लेकर हड़कंप मचा हुआ हैं. हालांकि  पिछले 24 घन्टों में 511 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हो गए हैं.

शनिवार को मिले 470 नए कोरोना मरीजों के बाद कडोमपा क्षेत्र में कुल दर्ज हो चुके 38301 कोरोना मरीजों में से 32088   मरीज अब तक उपचार के बाद ठीक होने पर  डिस्चार्ज हो चुके हैं और 762 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं. अन्य  5451  एक्टिव कोरोना मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा हैं.

शनिवार को मिले 470  नए कोरोना मरीजों में   कल्याण पूर्व 55  मरीज,  कल्याण पश्चिम से 112 मरीज, डोंबिवली पूर्व से 205 मरीज, डोंबिवली पश्चिम से 75 मरीज, मांडा टिटवाला से 17 मरीज, मोहना से 5  मरीज और पिसवली से 1  मरीज का समावेश हैं.