ठाणे

Published: Jul 17, 2020 10:31 PM IST

कोरोना संक्रमणठाणे जिले में एक दिन में 49 लोगों की मौत, 1707 नए मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Representative Image

संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 64 हजार पार  

ठाणे. आर्थिक नगरी मुंबई का पड़ोसी जिला ठाणे कोरोना के संक्रमण का मुख्य केंद्र बन चुका है. शुक्रवार को 1707 नए संक्रमित मरीज 24 घंटे में मिले हैं. अब तक तक़रीबन एक हजार 827 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 64 हजार के पार जा पहुंचा है. मुंबई के बाद सबसे ज्यादा कोरोना का संक्रमण ठाणे जिले में ही हुआ है

अगर सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 24 घंटे में अकेले कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में करीब 407 मामले आ चुके हैं, जबकि ठाणे शहर में शुक्रवार को 312 संक्रमित मरीजों के साथ दोनों  महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार पार कर गया है.  ऐसे में शुक्रवार को 1707 कोरोना मरीज नए मिले हैं. 49 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. बहरहाल जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 64 हजार 105 तक जा पहुंचा है. वहीं मृतकों की कुल संख्या 1827 हो गई है.  

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. केडीएमसी में 407 मरीज मिले हैं. जबकि 6 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 15005 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके हैं और अब तक 231 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को भी 24 घंटे में ठाणे में 312 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 15174 हो गई है. सर्वाधिक 14 मरीजों की मौत का मामला भी सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 557 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 240 नए कोरोना मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 10786 के करीब पहुंच गई है. यहां 8 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या 330 हो गई है. इसी प्रकार मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 165 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 5240 हो गया है. यहां पर शुक्रवार को दो नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 215 हो गया है.