ठाणे

Published: Jun 06, 2020 09:20 PM IST

ठाणेKDMC क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी, शनिवार को मिले 71 नये मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

3 की हुई मौत, कुल संख्या हुई 1398

अबतक 37 लोगों की हो चुकी है मौत, 662 हुए डिस्चार्ज

कल्याण. कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका अंतर्गत कोरोना का कहर निरंतर जारी है. शनिवार को भी 71 कोरोना मरीज पाये गए हैं और 3 लोगों की मौत ही गई है, जिसके बाद  कडोमपा क्षेत्र में  कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 1398 तक जा पहुंची है, इनमें से अबतक कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है. 662 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 698 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में अभी भी उपचार किया जा रहा है.

कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र  में  दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को भी 71 नए मरीज  कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, जिनमें 34 पुरुष, 29 महिला, 6 लड़की  और 2 लड़को का समावेश है. शनिवार को   3 लोगों की मौत हो गई है, जिससे नागरिकों में भारी भय बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल  संख्या 1398 तक पहुंच गई है, जिनमें सबसे अधिक मरीज कल्याण पूर्व परिसर से मिले है जिससे कल्याण पूर्व के रहिवासियों में अधिक भय व्याप्त है.