ठाणे

Published: Dec 30, 2020 04:53 PM IST

कार्रवाई3 चोरों से 8 मोटरसाइकिल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी. नारपोली पुलिस (Narpoli Police) ने 3 मोटरसाइकिल चोरों (Motorcycle Thieves) को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके पास से 8 मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस टीम ने चोरों से मोटरसाइकिल चोरी की 8 घटनाओं का खुलासा किए जाने में कामयाबी हासिल की है।

 मिली जानकारी के अनुसार, नारपोली पुलिस को सूचना मिली थी कि दापोडा स्थित मानस पेट्रोल पम्प (Manas Petrol Pump) पर एक मोटरसाइकिल चोर मोटरसाइकिल बेचने के लिए आने वाला है। सूचना मिलने के बाद भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे,पुलिस निरीक्षक (अपराध) रविन्द्र वाणी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक व्हरकाटे, पुलिस हवलदार सातपुते, पुलिस नाइक सोनगिरे, पाटिल, गावडे,महाले, पुलिस सिपाही जाधव, वंडगार,सिरसाढ आदि पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाकर अकरम इफ्तेखार खान (25) निवासी रोशन बाग और गोपाल किशोर पाटिल (24) निवासी अण्णा भाऊ साठेनगर को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में तीसरे आरोपी का नाम आया सामने

 गिरफ्तार चोरों से कड़ाई से हुई पूछताछ में अन्य तीसरे  चोर की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। नारपोली पुलिस ने तत्काल कैलाश नगर पहाड़ी निवासी मकसूद अफताब शेख (19) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों मोटरसाइकिल चोरो के पास से एक्टिवा, हीरो होडा सहित 2 बुलेट मोटरसाइकिल सहित कुल 8 चोरी किए गए दुपहिया वाहन बरामद किया। जिसकी कुल कीमत 2 लाख 20 हजार है। चोरों ने नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत विभिन्न क्षेत्रों से 7 मोटरसाइकिल और भोईवाडा पुलिस स्टेशन की हद्द से 1 मोटरसाइकिल चोरी का अपराध कबूला है। मामले की जांच पुलिस नाईक एन.डी. सोनगिरे कर रहे है।