ठाणे

Published: Jun 28, 2020 04:20 PM IST

रजिस्ट्री भिवंडी में अनलॉक समय में हुई 864 रजिस्ट्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

शासन को मिला करीब 3 करोड़ का राजस्व

भिवंडी. करीब 75 दिन से अधिक चले लॉकडाउन की वजह से भिवंडी शहर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय भी नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से बंद हो गया था. 1 मई से अनलॉक होते हैं भिवंडी में विगत 25 दिन में 864 संपत्तियों की खरीदी बिक्री  की रजिस्ट्री हुई है, जिसमें करोड़ों रुपए का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ है.

गौरतलब हो कि विगत 25 मार्च से शुरू हुई है लॉकडाउन की वजह से नागरिकों की सुरक्षा हेतु समस्त रोजगार बंद एवं सरकारी कार्यालय भी आंशिक रूप से बंद कर दिए गए थे. लॉकडाउन में रजिस्ट्री ऑफिस बंद होने से लोगों को संपत्ति खरीदी बिक्री भी बंद हो चुकी थी. भिवंडी शहर स्थित तहसील कार्यालय, अशोकनगर, अंजुर फाटा स्थित 3 रजिस्ट्री कार्यालय लॉकडाउन में पूर्णतया बंद रहे. 1 मई अनलॉक की शुरुआत से ही सरकारी कार्यालय पूरी तरह खुलने के उपरांत शहर एवं ग्रामीण के लोगों ने संपत्ति खरीदी-बिक्री का कार्य शुरू किया जिसके उपरांत करीब 25 दिन में ही भिवंडी शहर स्थित तीनों रजिस्ट्री कार्यालयों में 864 खरीदी बिक्री की रजिस्ट्री हुई है. 864 हुई प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री की रजिस्ट्री में करीब 3 करोड़ रुपए का राजस्व राज्य शासन को प्राप्त हुआ है.शहर के नागरिक रजिस्ट्री कार्यालयों में मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देखे जा रहे हैं.