ठाणे

Published: Dec 31, 2020 09:07 PM IST

ठाणेभिवंडी में अभय योजना 15 जनवरी तक बढ़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी. शहर के नागरिकों की सहूलियत हेतु मनपा आयुक्त पंकज आशिया (Pankaj Asia) द्वारा भिवंडी में बिगत 16 अक्टूबर से शुरू अभय योजना (Abhay Scheme) की मियाद को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। शहर के नागरिक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक मनपा बकाया टैक्स की अदायगी कर 100 % ब्याज माफी प्राप्त कर सकते हैं।

गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा (Bhiwandi Municipal Corporation)  द्वारा शहर के नागरिकों की सहूलियत हेतु 16 अक्टूबर 2020 से अभय योजना शुरू की गई है।अभय योजना के तहत बकाया करों का भुगतान कर शत प्रतिशत ब्याज माफी का प्रावधान है।

मनपा आयुक्त पंकज आशिया ने अभय योजना की मियाद फिर से 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। नववर्ष 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अभय योजना पीरियड के दरम्यान बकाया टैक्स अदायगी कर शत प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ उठाए जाने का आह्वान किया है। उक्त जानकारी मनपा कर उपायुक्त मारुती गायकवाड़ द्वारा परिपत्र जारी कर दी गई है।