ठाणे

Published: Aug 02, 2022 07:13 PM IST

Electricity Theftबाल्यानी और कोन में 23 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर : महावितरण (Mahavitaran) के टिटवाला अनुमंडल के बाल्यानी (Balyani) और कोन (Kon) में बिजली चोरी (Electricity Theft) करने वाले 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई (Action) की गयी। इस ऑपरेशन में महावितरण की टीम 18 लाख 50 हजार रुपए की बिजली चोरी का पर्दाफाश करने में सफल रही। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस स्टेशन में बाल्यानी के 17 लोगों और मुरबाड पुलिस स्टेशन में कोन के 6 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। 

गौरतलब है कि इन सभी आरोपियों ने बिजली के मीटर में आने वाली केबल को टैप कर बिजली के मीटर से बचते हुए एक दूसरे से बिजली का इस्तेमाल किया है अनुमंडल अभियंता गणेश पवार के मार्गदर्शन में सहायक अभियंता नीलेश महाजन, अभिषेक कुमार और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। 

सजा और जुर्माना

बिजली चोरी के अपराध में भारी सजा और जुर्माने का प्रावधान है और महावितरण की ओर से अपील की जा रही है कि किसी भी तरह से बिजली का अनाधिकृत उपयोग न किया जाए।