ठाणे

Published: Jun 28, 2020 06:34 PM IST

सुविधामरीज एम्बुलेंस सुविधा का लाभ उठाएं : डा. पंकज आसिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

प्रत्येक प्रभाग समिति में 2 एम्बुलेंस की तैनाती 

भिवंडी. भिवंडी मनपा नवनियुक्त आयुक्त डा. पंकज आसिया अधिकारियों, डॉक्टरों की कुशल टीम के साथ कोरोना महामारी प्रसार पर अंकुश व मरीजों के उपचार हेतु सार्थक कदम उठाए जाने में जुट गए हैं. मनपा आयुक्त ने मरीजों को अस्पताल जाने सहित अन्य आवश्यक कार्यों हेतु मनपा द्वारा चलाई जा रही अत्याधुनिक एम्बुलेंस सुविधा का लाभ उठाए जाने का आह्वान किया है.

मनपा प्रशासन द्वारा परिपत्र जारी कर बताया गया है कि मनपा नवनियुक्त आयुक्त डा. पंकज आसिया के आदेशानुसार, भिवंडी मनपा अंतर्गत 5 प्रभाग समितियों में मरीजों की उपचार सुबिधा हेतु प्रत्येक प्रभाग समिति कार्यालय में 2 अत्याधुनिक एम्बुलेंस रखी गयी हैं, जिनका लाभ मरीजों को जरूर उठाना चाहिए. उपचार हेतु अस्पताल जाने वाले सभी मरीज सहित घर शव ले जाने हेतु एम्बुलेंस का प्रयोग किया जाना चाहिए.

कोविड अस्पताल आईजीएम, रईस हाईस्कूल, ओसवाल, आमंत्रा आदि स्थानों पर मनपा प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस की तैनाती की गई हैं. मनपा मुख्यालय स्थित आपत्तिव्यवस्थापन विभाग में 24 घण्टे खोले गए कोरोना नियंत्रण कक्ष में मौजूद नोडल अधिकारी से दूरध्वनि नम्बर- 250049, 232398 एवम टोल फ्री नंबर 18002331102 पर संपर्क कर कोरोना मरीजों की उपचार सुबिधा सहित अस्पताल में भर्ती किये जाने की अहम जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.