ठाणे

Published: Jun 10, 2021 06:56 PM IST

Helpline Numberभिवंडी महानगरपालिका ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी. मानसून विभाग से जारी सूचना अनुसार शहर में 4 दिन लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना को देखते हुए भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन (Bhiwandi Municipal Administration) ने आपत्ति व्यवस्थापन विभाग में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती की है। 

मुख्यालय स्थित मुख्य आपातकालीन कक्ष में टोल फ्री नंबर 18002331102 और आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के फोन नंबर 02522- 250049 नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी किया है। सभी प्रभाग समितियों में प्रभाग स्तर पर भी आपातकालीन कक्ष को स्थापित किया गया है। 

ताकि जल्द से जल्द मदद पहुंच सकें

महानगरपालिका आपत्ति व्यवस्थापन प्रमुख सुनिल भोईर ने नागरिकों से आह्वान किया है कि अपने अपने क्षेत्रों में पुराने मकान ,पेड़ गिरने अथवा अन्य कोई आपत्ति दिखाई पड़े तो नागरिक इसकी सूचना तत्काल जारी किये जा रहे नंबरो पर सूचित करें जिससे आपके पास जल्द से जल्द मदद पहुंच सकें। सड़क, गल्ली, मोहल्ले में जलजमाव भी हो इसकी जानकारी तुरंत देकर महानगरपालिका का सहयोग करें। समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा।