ठाणे

Published: Dec 16, 2020 03:43 PM IST

प्रदर्शनआइकिया के उद्धाटन से पहले बीजेपी का मोर्चा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नवीमुंबई. होम फर्निशिंग कंपनी आइकिया (Home Furnishing Company IKEA) प्रारंभ होने के पहले ही विवादों में घिर गयी है। स्वीडन कंपनी के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार की सुबह भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों ने तुर्भे नाका से लेकर कंपनी तक मोर्चा निकाला और मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग की।

मोर्चा का नेतृत्व कर रहे निवर्तमान नगरसेवक अमित मेढ़कर ने कहा कि कंपनी तुर्भे के युवाओं को नौकरी देने में पक्षपात कर रही है। 5 दिनों पहले निवेदन देकर मांग की थी, लेकिन कंपनी सुनने को तैयार नहीं है। बता दें कि 18 दिसंबर को आइकिया (IKEA) का उद्घाटन कार्यक्रम है।

कंपनी 3000 कर्मचारियों की पहले ही भर्ती कर चुकी है, उनमें नवी मुंबई के लोगों का भी समावेश है। हालांकि भाजपा की दलील है कि यह सब सत्तारूढ़ दल के चहेतों को नौकरी दी जा रही है, जो स्थानीय युवाओं के साथ अन्याय है। इस दौरान अंकुश मेढ़कर समेत महाविकास आघाड़ी के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।