ठाणे

Published: Jun 25, 2020 05:39 PM IST

अपील संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए उबालकर पीएं पानी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

जलापूर्ति अभियंता एलपी गायकवाड की शहरवासियों से अपील

भिवंडी. भिवंडी मनपा जलापूर्ति अभियंता एलपी गायकवाड ने परिपत्र जारी कर शहरवासियों से बारिश के दौरान संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु पानी उबालकर पीने की अपील की है. भिवंडी मनपा जलापूर्ति अभियंता एलपी गायकवाड द्वारा शहरवासियों की जागरूकता हेतु जारी परिपत्र के अनुसार, शहर में स्टैम वाटर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा जलापूर्ति की जा रही है. बारिश के कारण वराल देवी तालाब एवम जलाशय में आने वाला दूषित पानी भी जलापूर्ति की जाने वाली पाइप लाइन में जाने की प्रबल संभावना है.

दूषित पानी जलापूर्ति होने वाली पाइपों में जाने से संक्रामक बीमारियों की होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. मनपा जलापूर्ति विभाग अभियंता एलपी गायकवाड़ ने शहर के नागरिकों से दूषित पानी पीने के कारण होने वाली संक्रामक बीमारियों से सावधान रहने एवम पानी उबालने के बाद उसे छानकर पीने की बात कही है एवम बरसाती  बीमारियों से सुरक्षा की दृष्टि से रहिवासी परिसर, टेरिस, फूलदान, पानी की टंकी सहित गड्ढों में जमा होने वाले बरसात के पानी की निकासी सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया है.