ठाणे

Published: Nov 19, 2023 04:24 PM IST

World Cup 2023विश्वकप 2023 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे सट्टेबाजों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
गिरफ्तार आरोपी
  • पुलिस उपायुक्त सुधाकर पाठारे की कार्रवाई
नवभारत न्यूज नेटवर्क 
उल्हासनगर: विश्वकप (World Cup 2023) सेमीफाइनल मैच पर सट्टा (Bet) लगाने वाले सटोरियों (Bookies) को पुलिस ने रंगेहाथ  गिरफ्तार किया है। उल्हासनगर (Ulhasnagar) पुलिस स्टेशन में राम नागदेव, दीपक मनवानी, श्यामलाल मालदानी, वासुदेव नलवानी नामक चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
 
पुलिस उपायुक्त सुधाकर पठारे को सूचना मिली थी कि गोल मैदान ग्राउंड इलाके में बैठे सट्टेबाज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच पर जमकर सट्टा लगा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर बदलापुर पुलिस की एक टीम ने कैंप एक इलाके के पाली हिल बिल्डिंग गोल मैदान इलाके में छापेमारी की। इसी समय ग्राउंड फ्लोर स्थित कार्यालय में राम नागदेव, दीपक मनवानी, श्यामलाल मालदानी, वासुदेव नलवानी को गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
 
इस बार पुलिस ने बुकिंग से सट्टा खेलने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री जब्त की है। इस बीच बदलापुर पुलिस उल्हासनगर शहर में आकर कार्रवाई कर रही है। उल्हासनगर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसलिए नागरिकों की प्रतिक्रिया है कि उल्हासनगर शहर क्रिकेट सट्टेबाजों का अड्डा बनते जा रहा है। पिछले दिनों भी में शहर में क्रिकेट पर जुआ खेलने वालो पर कार्रवाई की गई थी।