ठाणे

Published: Jun 21, 2021 07:20 PM IST

Ulhasnagarउल्हासनगर में भी बुलेट के साइलेंसर पर चला बुलडोजर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर. सोमवार को उल्हासनगर कैम्प-3 (Ulhasnagar Camp-3) शिवाजी चौक पर पटाखों जैसे आवाज़ करने वाले साइलेंसर (Silencer) पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया। हाल ही में कल्याण ट्रैफिक पुलिस (Kalyan Traffic Police) ने इसी तरह साइलेंसर नष्ट किए थे।

उक्त अवसर पर ठाणे जिला यातायात विभाग के उपायुक्त बालासाहेब पाटिल व उल्हासनगर यातायात विभाग के सहायक आयुक्त तोतेवाड अपने अधिकारियों कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे। ध्वनि प्रदूषण के ख़िलाफ़ कार्यरत उल्हासनगर की समाजसेवी संस्था हिराली फाउंडेशन द्वारा पत्रव्यवहार करके पुलिस आयुक्त, उपायुक्त आदि से कार्रवाई करने की मांग की गई थी। 

कल्याण में भी हुई थी कार्रवाई 

गौरतलब है कि कल्याण में भी मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर पर यातायात पुलिस ने रोलर चलवाया था और पिछले तीन दिनों से कल्याण यातायात शाखा मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर (‍Bullet Silencer) पर कार्रवाई कर रही है। करीब 104 बुलेट गाड़ियों पर कार्रवाई कर मॉडिफाइड साइलेंसर को हटाया गया और कल्याण पश्चिम दुर्गाड़ी चौक (Durgadi Chowk) में रोलर (Roller) घुमाकर साइलेंसर को स्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया गया।