ठाणे

Published: Apr 07, 2024 07:22 PM IST

Fraudनवी मुंबई क्रेडिट सोसाइटी के कर्मचारी पर 4.2 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे. नवी मुंबई पुलिस ने एक ‘क्रेडिट सोसाइटी’ के एक कर्मचारी के खिलाफ 4.2 लाख रुपये का कथित तौर पर गबन करने और निवेशक को धोखा देने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रमेशकुमार पटेल (32) ने अप्रैल 2002 और मार्च 2023 के दौरान कथित तौर पर यह अपराध किया था। तलोजा स्थित ‘क्रेडिट सोसाइटी’ ने अपनी शिकायत में कहा कि पटेल ने उनके ग्राहकों से 8,83,675 रुपये एकत्र किए, लेकिन कार्यालय में सिर्फ 4,61,178 रुपये जमा किए यानी उसने 4,22,497 रुपये का गबन कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, पटेल पर सोसाइटी में खाता खोलने और उसमें पैसा जमा करने के लिए एक निवेशक से लगभग 60 हजार रुपये जुटाने का भी आरोप है। (एजेंसी)