ठाणे

Published: Jul 13, 2020 04:06 PM IST

कार्रवाईलाकडाउन नियमों का उल्लंघन, होटल संचालक पर केस दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भिवंडी. वैश्विक महामारी कोरोना से भिवंडी शहर में निरन्तर कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन व मनपा प्रशासन ने 19 जुलाई तक पूरे शहर को लाक डाउन कर रखा है. लाक डाउन के दौरान शहर में जीवनावश्यक सामग्री की बिक्री करने वाली दुकानों को छोड़ कर सभी प्रकार के दुकान व व्यवसाय को 19 जुलाई तक बंद करने का आदेश मनपा आयुक्त डा. पंकज आशिया ने जारी किया है.

होटल व्यवसायी द्वारा लाकडाउन के दौरान कानून का पालन नहीं करने की सूचना पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत नागांव परिसर में होटल खुली रखने पर शांतिनगर पुलिस ने बशीर अबुबकर शेख (46) निवासी खाड़ीपार के खिलाफ साथी रोग प्रतिबंधात्मक कायदा के तहत फौजदारी का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच हवलदार टी.जे. बोरसे कर रहे हैं.