ठाणे

Published: Oct 22, 2020 09:29 PM IST

मांगलोकल ट्रेनों में महिलाओं के लिए प्रवास का समय बदलें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. लोकल ट्रेनों में महिलाओं के प्रवास के समय में बदलाव को लेकर अखिल भारतीय प्रवासी संघ ने मोर्चा खोल दिया है. संघ की मांग है कि इस समय सारिणी में बदलाव किया जाए ताकि महिलाएं भी वर्तमान निर्देशों के अनुसार महिलाओं को सुबह 11 बजे से 3 बजे और शाम 7 बजे से 11.30 बजे तक प्रवास की छूट दी गयी है.

प्रवासी संघ की दलील है कि यह समय ड्यूटी पर जाने के लिए उपयुक्त नहीं है. इसलिए इस समय सारिणी में बदलाव होना चाहिए. वहीं भीड़ कम करने के लिए प्रशासन को नियोजन करना चाहिए. मांग है कि महिलाएं भी पुरूषों की तरह महिलाओं को भी सुबह की ड्यूटी में आने जाने के लिए छूट दी जाए अथवा सबके लिए लोकल चलाई जाए.