ठाणे

Published: Oct 09, 2020 09:19 PM IST

सुविधा IGM अस्पताल में पुनः सिटी स्कैन सुविधा हुई शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी. आईजीएम अस्पताल में  सीएमओ का पदभार ग्रहण करते ही डॉ. नितिन मौकाशी नें गरीब मरीजों  की स्वास्थ्य सुविधाएं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना शुरू कर दिया है. अस्पताल में कई माह से बंद पड़ी सीटी स्कैन मशीन को डॉ. नितिन  मोकाशी नें खुद उद्घाटित कर कुशल चिकित्सक होने का उदाहरण पेश किया है. शहरवासियों का कहना है कि सिटी स्कैन की अत्याधुनिक मशीन शुरू हो जाने से शहर के गरीब मरीजों को जहां सुविधा मिलेगी वहीं आर्थिक बचत होगी. सिटी स्कैन सुविधा शुरू होने से शहरवासियों में खुशी व्याप्त है.

गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी कोरोना के उपचार हेतु शासन के आदेश पर भिवंडी पावरलूम नगरी स्थित एकमात्र स्व. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल को कोविड अस्पताल बना दिया गया है. कोविड अस्पताल शुरू होने से तमाम ओपीडी विभाग सहित स्त्री रोग, बाल रोग, प्रसूति विभाग को संक्रमण से बचाव हेतु बंद कर दिया गया था. मनपा प्रशासन द्वारा उपचार की सभी व्यवस्था आरेंज सहित अन्य अस्पताल में की गई थी.  सिटी स्कैन मशीन बंद होने से जरुरतमंद गरीब मरीजों को जांच हेतु करीब 7 माह तक महंगा शुल्क देकर अन्य अस्पताल में सिटी स्कैन करवाना पड़ता था. डॉ. नितिन मोकाशी ने पदभार संभालते ही डाक्टरों से विचार विमर्श कर सिटी स्कैन मशीन में लेटकर साहसिक रूप से खुद उद्घाटन कर पुनः श्रीगणेश किया है.

जल्द खुलेंगे सभी उपचार विभाग

प्रभारी सीएमओ डा. नितीन मोकाशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण प्रसार रोकने हेतु शासन द्वारा बंद किया गया बाल रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग सहित तमाम अन्य जरूरी विभाग संक्रमण सुरक्षा उपायों का अनुपालन करते हुए जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा जिससे मरीजों को उपचार सुविधा आसानी से मिल सकेगी.