ठाणे

Published: Mar 14, 2024 12:09 AM IST

Thane Newsठाणे में गटर का स्लैब गिरने से क्लीनर की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में डंपर के वजन से ढहे गटर के स्लैब के नीचे दबने से 25 वर्षीय ‘क्लीनर’ (सफाईकर्मी) की मौत हो गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मीरा-भायंदर इलाके के काशीमीरा में मंगलवार और बुधवार के बीच वाली रात को हुई।

मीरा-भायंदर नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रकाश बोराडे के अनुसार क्लीनर विजय राठौड़ रेत से भरे डंपर से उतर गया था और उस समय डंपर का मार्गदर्शन कर रहा था। रेत से लदे हुए डंपर के वजन के कारण एक गटर का स्लैब ढह गया, जिससे वह झुक गया और परिणामस्वरूप उसमें से रेत फैलने लगी।

उन्होंने बताया कि राठौड़ रेत से भरी स्लैब के नीचे दब गया। उन्होंने बताया कि डंपर को बाहर निकालने के बाद नगर निगम अधिकारियों ने राठौड़ का शव बरामद किया। काशीमीरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि डंपर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)