ठाणे

Published: Jun 19, 2020 04:43 PM IST

ठाणेसानपाड़ा-वाशी प्रभाग 77-78 में कोरोना की सामूहिक जांच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नरसेविका वैजयंती भगत, रुपाली भगत की मांग पर मनपा का कैम्प

नवी मुंबई.  सानपाड़ा प्रभाग 77 एवम वाशी प्रभाग 78 में शुक्रवार को कोरोना की सामूहिक जांच की गई. स्थानीय नगरसेविका वैजयंती दशरथ भगत एवम रुपाली निशांत भगत की मांग पर नवी मुंबई महानगर पालिका द्वारा यह कोविड 19 जांच कैम्प जैपुरियर स्कूल में लगाया गया था. जहां दोनों प्रभागों के 600 से अधिक नागरिकों ने मुफ्त स्क्रीनिंग और स्वैब टेस्टिंग कराई.

बीजेपी युवा नेता निशांत भगत ने कैम्प को कोरोना संक्रमण से भयभीत नागरिकों को राहत दिलाने और मनोबल बढ़ाने बताया. निशांत भगत ने कहा जिन लोगों में कोविड 19 के लक्षण दिखेंगे उन्हें सही समय पर उपचार उपलब्ध कराना हमारा मकसद है. बता दें कि नवी मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले 4500 के करीब पहुंच गए हैं. नागरिक इसे लेकर आशंकित हैं. हालांकि नवी मुंबई मनपा प्रशासन कोविड नियंत्रण के उपायों में जुटा है.ताकि नागरिकों को राहत मिल सके.