ठाणे

Published: Oct 18, 2020 09:53 PM IST

आग कन्टेनर में आग लगने से प्लास्टिक का सामान खाक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंब्रा. कर्नाटक जा रहे कन्टेनर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. यह घटना रेती बन्दर में हुई. मनपा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अशोक लेलैंड ट्रक क्रमांक एमएच 04-जेयू-0927 से सिराज लॉजिस्टिक का कन्टेनर प्लास्टिक पीबीसी फीटिंग मटेरियल लेकर भिवंडी से हुबली कर्नाटक के लिए निकला था.

नाशिक-मुम्बई मार्ग से  यह ट्रक खारे गांव टोलनाका होकर मुंब्रा बायपास के नजदीक रेती बन्दर पहुंचा था, इसी दौरान कन्टेनर में अचानक आग लग गई. जिसके चलते चालक जमाल ने ट्रक को बगल खड़ा कर दिया ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए. इस घटना की सूचना मिलते ही मुंब्रा अग्नि शमन दल की टीम 1 फायर इंजन और 2 रेस्क्यू वाहन  के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर बन्द कन्टेनर को खोलकर आग बुझाने में जुट गई, लेकिन तब तक आग ने जोर पकड़ लिया था. आधे घन्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया गया, लेकिन तब तक काफी माल जलकर खाक हो चुका था.