ठाणे

Published: Sep 26, 2022 09:13 PM IST

Patients Declinedठाणे में कोरोना और स्वाइन फ्लू के मरीजों में आई गिरावट, ये हैं आकंड़े

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

ठाणे : कोरोना के बाद ठाणे जिले में पिछले कुछ महीनों में स्वाइन फ्लू का संक्रमण बढ़ गया था। लेकिन पिछले दस दिनों में इस बीमारी को काबू करने में स्वास्थ्य विभाग सफल रहा है। वैश्विक कोरोना महामारी और स्वाइन फ्लू दोनों के संक्रमित मरीजों में गिरावट देखी गई है।  

ठाणे जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 16 से 25 सितंबर के दस दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या 100 और स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 6 पहुंच गई है। इन दिनों कोरोना से सिर्फ 4 लोगों की मौत हुई है। छह दिन तक स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या ‘शून्य’ रही। ऐसे में मरीजों की इस कम संख्या के कारण नवरात्रि पर्व के दौरान इस बीमारी का डर काफी हद तक कम हो गया है। 

हालांकि ठाणे जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप काफी हद तक नियंत्रण में था, लेकिन बरसाती बीमारियों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। ठाणे जिले में पिछले दो महीने से स्वाइन फ्लू के मामले काफी बढ़ गए थे। लगातार कोरोना और स्वाइन फ्लू के मरीज के बढ़ने से एक बार फिर संकट गहरा गया था। परन्तु, अब मरीजों की संख्या नियंत्रण में है और पिछले दस दिनों से लगातार 100 से ऊपर रहने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 100 के भीतर आ गई है। यह संख्या 42 से 88 के बीच है। हालांकि, इस दौरान 4 मरीजों की मौत कोरोना के कारण दर्ज की गई है। 

वहीं स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या भी 6 पर पहुंच गई है। चूंकि एक मरीज की मौत नहीं हुई, यह अच्छी बात है। इन दस  दिनों में मिले मरीजों पर नजर डाले तो पिछले छह दिनों में मरीजों की संख्या शून्य है। अर्थात एक भी मरीज स्वाइन फ्लू के नहीं मिले है। बाकी चार दिनों में दो-दो दिन में तीन और दो-दो दिन में पांच मरीज मिले। 

तारीख – कोरोना – स्वाइन फ्लू 

तारीख मरीज-मृत्यु मरीज-मृत्यु
16 सितंबर 88/00 03/00
17 सितंबर 57/00 05/00
18 सितंबर 75/00 05/00
19 सितंबर 49/01 00/00
20 सितंबर 42/01 00/00
21 सितंबर 64/00 00/00
22 सितंबर 64/01 00/00
23 सितंबर 53/01 03/00
24 सितंबर 58/00 00/00
25 सितंबर 52/00 00/00
26 सितंबर 36/00 00/00