ठाणे

Published: Jul 09, 2020 09:52 PM IST

कोरोना वायरसKDMC क्षेत्र में फिर फूटा कोरोना बम, 580 नए मरीज मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना बम फूट पड़ा है. गुरुवार को 580 नए कोरोना पॉजिटिव  मरीज सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 10931 तक पहुंच गई है और कुल मृतकों की संख्या 164 हो गई है.

कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में मिले अबतक मिले कुल 10931 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 5548 लोग ठीक होकर अपने घर वापस चले गए हैं और 164 लोगों की कोरोना के कहर से मौत हो चुकी है, बाकी बचे 5219  मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों उपचार किया जा रहा है.

कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में गुरुवार को मिले 580 नये कोरोना मरीजों का क्षेत्र के अनुसार आंकड़ों की बात करें तो कल्याण पूर्व  में 103, कल्याण पश्चिम में 179, डोंबिवली पूर्व में 187, डोंबिवली पश्चिम में 59 मरीजों के अलावा मांडा-टिटवाला में 10 और मोहने क्षेत्र में 37 औऱ पिसवली परिसर में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कडोमपा क्षेत्र में जैसे-जैसे नये मरीज मिलते जा रहे है और  कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही नाकरिकों में  कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा हैं.