ठाणे

Published: Sep 04, 2021 09:42 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र के ठाणे में फिर बढ़े कोरोना के मामले, सामने आए 356 नए केस, 7 संक्रमितों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 356 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमण के कुल 5,52,337 मामले हो गए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए। जिले में संक्रमण से सात और लोगों की मृत्यु होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 11,309 हो गई है।

अधिकारी के अनुसार ठाणे में संक्रमण से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। जिला सूचना अधिकारी अजय जाधव ने कहा कि ठाणे में कोविड रोधी टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या शुक्रवार को 50 लाख से अधिक हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 50,26,256 लोगों का टीकाकरण हुआ है जिनमें से 59,308 लोगों का टीकाकरण शुक्रवार को हुआ।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,34,668 पर पहुंच गई है, वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,293 है।