ठाणे

Published: Nov 19, 2020 09:10 PM IST

कोरोना वायरसKDMC क्षेत्र में फिर बढ़ा कोरोना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में  फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है. गुरुवार  को 184  नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद जहां अब तक  मृतकों की संख्या 1035 तक पहुंच गई है, वहीं कुल मरीजों की संख्या 52240 हो गई  है. कडोमपा  क्षेत्र में पिछले 24 घन्टों में 86 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.

गुरुवार को 184  नए कोरोना मरीजों के सामने आने के  बाद  कुल हुए 52240 मरीजों की संख्या में से 50030  मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं औऱ 1035 लोगों की कोरोना से  मौत हो चुकी है, जबकि 1175 एक्टिव कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में  अभी भी उपचार किया जा रहा हैं.

गुरुवार को मिले 184 नए कोरोना मरीजों में  कल्याण पूर्व से 38  मरीज, कल्याण प. से 59  मरीज, डोंबिवली पूर्व से 54  मरीज, डोंबिवली प. से  31 मरीज, मांडा टिटवाला से  2  मरीजों  का समावेश हैं. डिस्चार्ज हुए मरीजों में 4 मरीज टाटा आमंत्रा से, 10  मरीज सावला राम महात्रे क्रीड़ा संकुल कोरोना केयर सेंटर से, 5  मरीज पाटीदार हॉल कोविड केयर सेंटर से और 17  मरीज डोंबिवली जिमखाना कोरोना केयर अस्पताल में से  डिस्चार्ज हुए हैं. कुछ औऱ मरीज भी अन्य अस्पतालों एवं  होम आयसोलेशन में से भी ठीक हुए हैं, ऐसी जानकारी मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई हैं.