ठाणे

Published: May 08, 2021 10:45 PM IST

Thane Corona Updateठाणे जिले में कम हो रहे कोरोना के मरीज, 1,966 नए मरीज मिले, 68 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या में शनिवार को पिछले डेढ़ महीने के अंतराल के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार से कम हो गई है, लेकिन बढ़ रही मृतकों की संख्या जरूर चिंता का विषय बना हुआ हैं। बहरहाल शनिवार को जिले में 1,966 नए मरीज (New Patients) मिले, अब मरीजों की संख्या बढ़कर चार लाख 86 हजार 737 हो गई है। इसके साथ ही 68 लोगों की मौत (Deaths) हो गई। जिले में कुल मौतों का आंकड़ा अब 8,003 पर पहुंच गया है।

जिले में मरीजों की संख्या में ठाणे शहर के 479 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही नौ मरीजों की मौत हुई है। ठाणे शहर में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख 23 हजार 727 और 1744 मौतें हुईं।

केडीएमसी में सर्वाधिक 18 लोगों की मौत

कल्याण-डोंबिवली में 533 नए मरीजों की वृद्धि के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 25 हजार 960 दर्ज की गई है। केडीएमसी में शनिवार को 18 मरीजों की मौत हो गई है। ऐसे में यहां अब तक कुल 1530 मरीजों की मौत हुई है।