ठाणे

Published: Jun 02, 2021 10:46 PM IST

Thane Corona Updateठाणे जिले में कम हो रहे कोरोना के मरीज, मिले 568 नए केस, 44 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना (Corona) का प्रकोप कुछ कम होता दिखाई दे रहा है। जिले में 568 नए मरीज (New Patients) पाए गए और 44 मरीजों की मौत (Death) दर्ज की गई हैं। इस तरह जिले में अब कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 18 हजार 831 और मृतकों की संख्या 9 हजार 332 हो गई है।  

ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में एक बार फिर सबसे अधिक मरीज पाए जा रहे है और दूसरे क्रमांक पर ठाणे महानगरपालिका है।  ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 125 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 4 लोगों की मौत दर्ज की गई। यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 130476 और मृतकों की संख्या 1908 के ऊपर पहुंच चुकी है। 

केडीएमसी में सर्वाधिक 22 की मौत 

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) में बुधवार को 136 नए मरीजों के साथ सर्वाधिक 22 लोगों की मौत दर्ज की गई। यहाँ पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 133296 और मृतकों की संख्या 2047 तक पहुंच चुकी है।