ठाणे

Published: Sep 16, 2020 08:48 PM IST

कोरोना संक्रमणKDMC क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, बुधवार को मिले 537 नए मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है और मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को और मिले 537 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद जहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या 36668 तक पहुंच गई हैं. बुधवार को और 5  लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 744 हो गई है. पिछले 24 घन्टों में 496 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं.

 बुधवार को मिले 537 नए कोरोना मरीजों के बाद कडोमपा क्षेत्र में कुल दर्ज हो चुके 36668 कोरोना मरीजों में से 30687 मरीज अब तक उपचार के बाद ठीक होने पर   डिस्चार्ज हो चुके हैं और 744 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अन्य 5237 एक्टिव कोरोना मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. बुधवार को मिले 537 नए कोरोना मरीजों में से कल्याण पूर्व 65 मरीज,  कल्याण पश्चिम से 177  मरीज, डोंबिवली पूर्व 171 मरीज, डोंबिवली पश्चिम से 91 मरीज, मांडा टिटवाला से 16  मरीज और मोहना से 17 मरीजों  का समावेश हैं.