ठाणे

Published: Jun 17, 2020 08:01 PM IST

ठाणेKDMC क्षेत्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, मिले 135 नये मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका  क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, बल्कि पिछले 6 दिनों से रफ्तार और तेज हो गई है, जिसके चलते पिछले 6 दिनों में 867 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. यहां लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 135 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसमें पांच साल के मासूम बच्चे के साथ साथ 85 साल के बुजुर्ग का भी समावेश है, पिछले  24 घंटे के भीतर 2 लोगों की मौत भी हो गई है. अब तक कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कुल 2570 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं औऱ 66 लोगों की अबतक जान जा चुकी है यह चिंता का विषय है.

कल्याण डोंबिवली मनपा के अंतर्गत 2570 कुल संक्रमित मरीजों में से 1328 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है तथा 1176 लोग कोरोना को मात देकर अपने  घर आ चुके हैं, वहीं कोरोना के चलते अबतक 66 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में मरने वालों में एक  66 वर्षीय पुरुष मरीज व्यक्ति कल्याण पूर्व कैलाश नगर का रहने वाला था और दूसरा एक 65 वर्षीय पुरुष मरीज डोंबिवली पूर्व के इंद्रानगर का निवासी था.