ठाणे

Published: Jun 22, 2020 10:42 PM IST

ठाणेअंबरनाथ में कोरोना का कहर बढ़ा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– 30 जून तक अंबरनाथ पश्चिम में विशेष लॉकडाउन

अंबरनाथ. अंबरनाथ नपा क्षेत्र में जब से कोरोना की बीमारी प्रारंभ हुई है, तब से रविवार की रात तक कुल 1139 मरीज पॉजिटिव पाए गए है. वहीं पिछले 10 दिन के भीतर अंबरनाथ में लगभग 680 मरीज मिलने से शहरवासियों फैली घबराहट व सनसनी के कारण सोमवार 23 जून की सुबह से आगामी 30 जून तक शहर के पश्चिम विभाग में अंबरनाथ नपा प्रशासन ने लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिस पर सोमवार से अमल भी शुरू हो गया है. अंबरनाथ नपा के प्रशासक जगतसिंग गिरासे, नपा मुख्याधिकारी श्रीधर पाटणकर ने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक नरले के साथ रविवार कि देर शाम विस्तृत चर्चा करने के बाद उक्त निर्णय लिया है. 

10 दिन में 680 पॉजिटिव

वही, शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण शिवसेना के शहर प्रमुख़ अरविंद वालेकर, अंबरनाथ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप पाटिल, नगरसेवक उमेश पाटिल, शिवसेना उत्त्तरभारतीय विभाग के शहर अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौबे आदि ने नपा प्रशासन तथा जिलाधिकारी से अंबरनाथ में कोरोना मरीजों की चैन को तोड़ने के लिए एक बार फिर शहर में लॉकडाउन करने की मांग की थी. जिसे रविवार की देर शाम मंजूरी मिल गयी व सोमवार से अंबरनाथ पश्चिम में लॉकडाउन शुरू हो गया है. उप विभागीय अधिकारी जगतसिंग गिरासे व अंबरनाथ नपा के मुख्याधिकारी श्रीधर पाटणकर के हस्ताक्षर से लॉकडाउन का आदेश निकला. इसमें मेडिकल दुकानों, अस्पताल, किराना व सब्जी की दुकानों को लॉक डाउन से अलग रखा गया है.