ठाणे

Published: Mar 14, 2022 11:15 AM IST

Thane Corona Updatesमहाराष्ट्र के ठाणे में कमजोर पड़ी कोरोना की रफ्तार, सामने आए सिर्फ 15 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus In Thane) संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,08,615 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए।

जिले में संक्रमण से अभी तक 11,878 लोगों की मौत हो चुकी है। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में अभी तक संक्रमण के कुल 1,63,443 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 3,392 है। 

वहीं रविवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार, राज्य भर में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 251 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,71,202 हो गई है। राहत की बात यह है कि पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। राज्य में कोविड-19 से अब तक 1,43,752 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

वैसे महाराष्ट्र में रविवार तक 2,524 मरीज उपचाराधीन थे। हालांकि रविवार को राज्य भर में 448 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 77,20,992 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.09 फीसदी है।