ठाणे

Published: Jun 03, 2022 03:43 PM IST

Kalyan Crime गैरेज में काम करने वाले मैकेनिक पर जानलेवा हमला, जानिए पूरा मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण : गैरेज (Garage) में काम करने वाले एक मैकेनिक (Mechanic) के ऊपर जानलेवा (Murderous) हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस (Police) ने एक हमलावर आरोपी (Accused) को गिरफ्तार कर लिया है। बांकी 2 फरार साथी आरोपियों की तलाश की जारही हैं। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम स्थित सोनवने कॉलेज के पास जयमल्हार गैरेज में काम करने वाला मैकेनिक गाड़ी का काम कर रहा था।  उसी दौरान सागर मारुति मालवे अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और कहा कि ‘तू मेरे को गाली देता है न’ आज मैं तेरे को मार ही डालूंगा। यह कहकर सागर नामक गुंडे ने चाकू निकाला और हसन इकबाल खान नामक गैरेज मैकेनिक पर हमला कर दिया। जिसमें घायल हुए हसन को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

गैरेज के मालिक अफसर इस्माइल खान की शिकायत पर खडकपाडा पुलिस (Khadakpada Police) ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सागर मारुति मालवे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके दो अन्य फरार साथी आरोपियों की तलाश स्थानीय खडकपाडा पुलिस द्वारा की जा रही हैं।