ठाणे

Published: Jun 28, 2020 04:26 PM IST

मांगलोकल ट्रेनों में पत्रकारों को यात्रा करने की अनुमति की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत पंजीकृत संस्था अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ, जो कि पत्रकारों के हित के रक्षार्थ कार्य करने के साथ ही राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार का कार्य करती है, संघ के अध्यक्ष अब्बास घड़ियाली ने एक माध्यम के माध्यम रेलवे एवं राज्य सरकार से मांग की है कि मुंबई में शुरू की गई लोकल ट्रेनों में पत्रकारों को भी यात्रा करने की अनुमति दी जाए.

अखिल भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष अब्बास जकीउद्दीन घड़ियाली ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रेलमंत्री पीयूष गोयल  को लिखे पत्र में कहा है कि  कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन जारी किया गया है. लोकल सेवाएं भी बंद थी, जिसे अभी जल्द ही शुरू किया गया है. इसमें केवल सरकारी कर्मचारियों को ही यात्रा करने की छूट दी गई है. पत्रकार भी इस  कोरोना  महामारी की रिपोर्टिंग अपनी जान पर खेल कर करते रहे हैं और ऐसे दौर में अभी भी जान की बाजी लगाकर कर रहे हैं. संघ की अपील है कि पत्रकारों को भी अत्यावश्यक सेवा के दायरे में लेते हुए लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाए.