ठाणे

Published: Oct 24, 2020 04:10 PM IST

मांगदिवा में मछली मार्केट बनाने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे. दिवा परिसर के स्थानीय मछली विक्रेताओं की परेशानी को देखते हुए अधिकृत मार्केट उपलब्ध कराने का आश्वासन विधायक निरंजन डावखरे ने दिया है. करीब 30 वर्षों से दिवा स्टेशन के नजदीक स्थित तालाब के बगल रास्ते पर मछली बिक्री का व्यवसाय कर रहे हैं, लेकिन मनपा प्रशासन द्वारा मार्केट नहीं उपलब्ध कराई जा सकी है. जिसको लेकर मछली बेचने वाले महिलाओं ने ठाणे भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नीलेश पाटील और भाजपा दिवा शहर अध्यक्ष आदेश भगत से मुलाकात कर अपनी परेशानी से अवगत कराया.

यह मामला विधायक निरंजन डावखरे के संज्ञान में लाए जाने के बाद महिलाओं ने उनसे मुलाकात की. इस अवसर पर ठाणे शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष निलेश पाटील, भाजपा दिवा मंडल अध्यक्ष आदेश भगत, महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना पाटील, मंडल उपाध्यक्ष अंकुश मढवी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. विधायक डावखरे ने मछली विक्रेताओं की मार्केट समस्या को लेकर मनपा कमिश्नर डॉ बिपिन शर्मा से मुलाकात करके इस समस्या को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है.उन्होंने कहा है कि व्यवसाय करने वाली महिलाएं और पुरुष अनेक वर्षों से जनप्रतिनिधियों और ठाणे महानगरपालिका से मार्केट बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते इनको गर्मी की कड़ी धूप और बारिश में रास्ते पर ही बैठकर अपना व्यवसाय करना पड़ रहा है.