ठाणे

Published: Jul 04, 2020 05:53 PM IST

मांगगरीबों का बिल माफ करने की मांग की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अंबरनाथ. शहर को बिजली आपूर्ति करने वाले महकमे महावितरण द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को एक साथ 3 महीने का बिजली का बिल भेजे जाने का मनसे के स्थानीय नेता सुमेध भवार ने विरोध करते हुए उन्होंने बिजली बिल को माफ करने अथवा विभाग द्वारा केवल आधा बिल ही स्वीकारें जाने की मांग की है. इस संदर्भ में मनसे नेता व युवा उद्योगपति सुमेध भवार ने बताया कि कोरोना की महामारी के कारण मार्च महीने से लॉक डाउन शुरू है जो वर्तमान में भी जारी है.

लॉक डाउन के कारण छोटे बड़े सभी कारोबार बुरी प्रभावित हुए है. इसलिए जो भी गरीब नागरिक है उनके बिजली के बिलों को शत प्रतिशत माफ किए जाने तथा जिनकी आर्थिक स्थिति कुछ ठीक है, उन्हें बिल में 50 फीसदी कि विशेष छूट मिलनी चाहिए. सुमेध भवार के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजकर बिजली के बिलों को माफ करने की विनंती की है.