ठाणे

Published: Nov 15, 2020 06:35 PM IST

ठाणे1 लाख 31 हजार रुपए की बिजली चोरी, 2 पर मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी. टोरेंट पावर कम्पनी द्वारा भिवंडी में बिजली चोरों पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है. 2 लोगों द्वारा 1 लाख 31 हजार रुपए की बिजली चोरी का प्रकरण प्रकाश में आने के उपरांत बिजली चोरी में लिप्त लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार सबीरा आलमगीर बर्डी और साकीब बर्डी निवासी सौदागर मोहल्ला ने टोरेंट पावर कंपनी के सिटेक्स बाक्स क्रमांक S-34-818 से अवैध रुप से 2 काले तार जोड़कर 6476 watt बिजली लेकर 7137 युनिट बिजली चोरी कर कंपनी को 1 लाख 31 हजार 157 रुपए का नुकसान पहुंचाया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

टोरेंट विजिलेंस टीम अधिकारी हार्दिक केशवलाल गोडलिया (34)  ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है.पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 की कलम 135 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय सानप कर रहे हैं.