ठाणे

Published: Jul 04, 2020 10:28 PM IST

कोरोना संक्रमणठाणे की पूर्व महापौर हुई कोरोना से संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज 

ठाणे. ठाणे में कोरोना का संक्रमण बढ़ ही रहा है और इसके चपेट में अब तक मंत्री, विधायक और नगरसेवक तक आ चुके हैं. ठाणे की पूर्व महापौर इस बीमारी से संक्रमित पाई गई हैं. उन्हें उपचार के लिए घोड़बंदर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्व महापौर ने बताया कि उनकी स्थिति ठीक है और जल्द ही स्वस्थ होकर ठाणे करों की सेवा के लिए मौजूद रहेंगी. 

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व महापौर व शिवसेना नगरसेविका को दो दिन पहले उनक डायबिटीज बढ़ने और अस्वस्थ्य होने की शिकायत के बाद ठाणे के बड़े निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया गया था. लेकिन वहां पर जब उनका टेस्ट कराया गया तो कोरोना पॉजिटव आया. जिसके उपरान्त उन्हें मानपाड़ा के एक निजी कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पूर्व महापौर ने बताया कि उनकी स्थिति पूर्ति तरह से ठीक है और अब शुगर भी कंट्रोल में है. इसके आलावा उन्होंने कोरोना का अन्य कोई लक्षण नहीं दिखा है. साथ ही उन्होंने आशा जताई की जल्द ही वे स्वस्थ होकर बाहर आएंगी.