ठाणे

Published: Jul 02, 2023 06:01 PM IST

Thane Newsगरीब कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता, जिला न्यायाधीश ने किया 'लोक अभिरक्षक' कार्यालय का उद्घाटन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे:  महाराष्ट्र की  जेलों में क्षमता से कई गुना कैदियों को रखा जा रहा है। जेल में बंद विचाराधीन कैदियों की संख्या  बहुत अधिक है।  इसमें बहुत से ऐसे कैदी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति वकील नियुक्त करने की नहीं है।  इसको देखते हुए विधि सेवा प्राधिकरण ने ‘न्याय सबके लिए ‘ घोष वाक्य के साथ  गरीब कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की पहल शुरु की है।  इसके तहत ठाणे अदालत परिसर में नया ‘लोक अभिरक्षक’  कार्यालय शूरू किया गया है। जिसका उद्घाटन जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश अभय मंत्री ने किया।

पूर्णकालिक 10 वकीलों की नियुक्ति की गयी

जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय मंत्री  एवं सचिव ईश्वर सूर्यवंशी के नेतृत्व में गरीब व जरुरतमंद कैदियों को क़ानूनी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिए पूर्णकालिक 10 वकीलों की नियुक्ति की गयी है। ‘लोक अभिरक्षक’  प्रणाली के जरिये  160 कैदियों की जेल से मुक्तता हुई है। उद्घाटन अवसर पर न्याधीश ए एम शेटे, ए एन सिरसीकर, श्याम रुकमे, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड. प्रशांत कदम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता श्रीकांत येवले, सरकारी ठेकेदार एन ए पटोले सहित अन्य उपस्थित थे।