ठाणे

Published: Dec 02, 2020 03:56 PM IST

मोर्चाकिसानों के समर्थन में सिख समुदाय का मोर्चा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में अब नवी मुंबई का सिक्ख समुदाय भी सड़कों पर उतर आया है. आज शहर के सैकड़ों सिखों ने पंजाबी भाईचारा का नारा देते हुए कलंबोली से पनवेल गुरूद्वारा तक मोर्चा निकाला और मोदी सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की.

उनका कहना था कि दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे लोग किसान हैं, आतंकवादी नहीं जो सरकार उनपर पुलिस बल और लाठी चार्ज का प्रयोग कर रही है. उन्होंने सरकार से कृषि कानूनों को लागू करने पर पुनर्विचार करने और न्याय देने की मांग की.