ठाणे

Published: Jun 18, 2020 06:11 PM IST

ठाणेभाजपा विधायक किसन कथोरे के हाथों बगीचे का लोकार्पण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
coronavirus

भाजपा के पूर्व नपा अध्यक्ष राजेंद्र घोरपडे के प्रयासों से बना शहर का बगीचा

बदलापुर. कुलगांव- बदलापुर नपा के वार्ड क्रमांक 4 के भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक राजेंद्र घोरपडे के प्रयासों से  हेन्द्रेपाडा परिसर में नपा की निधि  से बनाए गए धर्मा खारकर गार्डेन का अब शहर खासकर परिसर के हजारों नागरिक अब लाभ ले रहे हैं.  स्थानीय नपा के अध्यक्ष रह चुके राजन घोरपडे ने लंबी प्रशासनिक प्रक्रिया को पूरा करने व इस बगीचे को बनाने के लिए आवश्यक पर्याप्त निधि की व्यवस्था नपा के माध्यम से की. घोरपडे की संकल्पना से बनकर तैयार उक्त बगीचे का लोकार्पण समारोह सोमवार को क्षेत्रीय विधायक किसन कथोरे की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ.

सुंदर, आकर्षक व भव्य बगीचे के निर्माण पर तकरीबन 50 लाख रुपए खर्च हुआ है. नगरसेवक राजेंद्र घोरपडे ने बताया कि बगीचे की लॉन की क्षमता 1 हजार आदमी की है जरूरत पड़ने पर यहां एक अच्छा कार्यक्रम भी आयोजित किया जा सकता है. बच्चों को खेलने की अच्छे दर्जे की सुविधा, पार्क में बुजुर्ग अपना समय अच्छी तरह बिता सके ऐसा निसर्गरम्य  वातावरण निर्माण किया गया है व युवा वर्ग कोरोना महामारी के दौरान अपना इम्युनिटी पवार बढ़ा सकें इस लिए व्यायाम की व चलने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. धर्मा खारकर बगीचा आज शहर में सबसे अच्छा व बड़ा बगीचा माना जा रहा है.  पूर्व नपा अध्यक्ष व स्थानीय भाजपा के निष्ठावान पदाधिकारी राजेंद्र घोरपडे ने शहर वासियों से इस बगीचे को देखने व इसकी सुविधा का लाभ लेने की अपील की है.