ठाणे

Published: Oct 23, 2020 03:48 PM IST

कार्रवाईभिवंडी में मास्क न लगाना पड़ा भारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

भिवंडी. भिवंडी शहर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को रोकने हेतु भिवंडी पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत केजीएन चौक, सुभाष नगर परिसर में मुंह पर मास्क का उपयोग नहीं करने वालों 27  दुपहिया चालकों  के खिलाफ भिवंडी मनपा के 3 कर्मचारियों सहित पुलिस उपनिरीक्षक सानप तथा 6 पुलिसकर्मी की सयुंक्त टीम ने दण्डात्मक  कार्यवाही की है. पुलिस एवं मनपा की संयुक्त कार्यवाही से बगैर मास्क पहनकर घर से निकलने वाले लोगों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया है.

पुलिस उपायुक्त शिंदे की शहरवासियों से अपील

भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे नें शहरवासियों से आह्वान किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना प्रसार नियंत्रण हेतु सबका सहयोग बेहद जरूरी है.कोरोना वैक्सीन आने तक कोरोना प्रसार नियंत्रण हेतु सावधानी अति आवश्यक है.स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर सोशल डिस्टनसिंग, मुहं पर मास्क व हाथ सफाई में कदापि लापरवाही न करें.