ठाणे

Published: Jun 20, 2020 08:35 PM IST

ठाणेआईएएस अधिकारी डा. पंकज आसिया भिवंडी मनपा के नए आयुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी. महाराष्ट्र शासन द्वारा 2016 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. पंकज आसिया की नियुक्ति भिवंडी मनपा आयुक्त पद पर की गई है. नवनियुक्त आयुक्त नें भिवंडी मनपा मुख्यालय स्थित कार्यालय पहुंचकर निवर्तमान आयुक्त प्रवीण आष्टीकर से पदभार ग्रहण कर लिया है. मनपा शीर्ष अधिकारियों ने नवनियुक्त आयुक्त का पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया.

मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र शासन द्वारा 2016 के आईएएस अधिकारी डॉ. पंकज आसिया को भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका का नया आयुक्त बनाया गया है. नवनियुक्त आयुक्त डॉ. पंकज आसिया मालेगांव में कोविड-19 महा आपदा नियंत्रण की जिम्मेदारी पूर्णतया कुशलता से संभाल चुके हैं एवं वर्तमान में कलवान-नासिक में असिस्टेंट कलेक्टर व प्रोजेक्ट आईडीटीपी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. भिवंडी मनपा में आईएएस आयुक्त की नियुक्ति की खबर मिलते ही अधिसंख्य भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों के चेहरे लटक गए हैं, वहीं शहर के विकास की चाह रखने वाले जागरूक नागरिकों में भारी खुशी व्याप्त है. 

कोविड-19 प्रसार नियंत्रण प्राथमिकता 

नवनियुक्त मनपा आयुक्त डॉक्टर पंकज आसिया ने पदभार ग्रहण कर कोविड-19 नियंत्रण को प्राथमिकता करार दिया है.शहरवासियों की निगाहें नए आईएएस आयुक्त की आगामी कार्यप्रणाली पर टिकी हैं.