ठाणे

Published: Nov 25, 2020 03:41 PM IST

निर्णयग्राम पंचायत कर्मियों का पनवेल मनपा में समावेश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. पनवेल महानगर पालिका को 288 नए कर्मचारी मिल गए हैं राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत के 288 कर्मचारियों को पनवेल महानगर पालिका में समाविष्ट करने का शासनादेश जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि 1 अक्टूबर 2016 को पनवेल मनपा के अस्तित्व में आने के बाद तहसील के 23 गावों को मनपा में शामिल किया गया था.

ऐसे में उनके कर्मचारियों को भी महानगर पालिका में समाविष्ट करने की मांग चल रही थी जो अब पूरी हो गयी है. इस फैसले के बाद कर्मचारियों ने विधायक एवं  सभागृह नेता को मिठाई खिलाकर आभार जताया. इस  दौरान मनपा एम्प्लाइज यूनियन के एड. सुरेश ठाकुर, नगरसेवक नितिन पाटिल, समेत तमाम लोग मौजूद थे.

बता दें  कि पनवेल मनपा में स्टॉफ पैटर्न और कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर विधायक प्रशांत ठाकुर और सभागृह नेता परेश ठाकुर लंबे समय से प्रयत्न कर रहे थे जो सफल रहा. इस संदर्भ में महापौर  कविता  चौतमल, सभागृह नेता परेश ठाकुर एवं विधायक प्रशांत ठाकुर लगातार पत्र व्यहवार कर रहे थे.