ठाणे

Published: Aug 15, 2020 09:53 PM IST

स्वतंत्रता दिवस अंबरनाथ में भी मना स्वतंत्रता दिवस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अंबरनाथ. अंबरनाथ, बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण हल्कों में देश का स्वतंत्रता दिवस परंपरागत तौर पर मनाया गया. कोरोना के कारण शहर में रैलियां और बड़े आयोजन तो नहीं हुए, लेकिन सरकारी कार्यालयों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं सहित विविध आवासीय  बिल्डिंगो में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर नागरिकों ने राष्ट्र के प्रति अपनी देशभक्ति का परिचय दिया. 

अंबरनाथ नपा में मुख्याधिकारी डॉ प्रशांत रसाल, ने नगर पालिका कार्यालय, तहसील कार्यालय में तहसीलदार जयराज देशमुख, एसीपी कार्यालय में एसीपी विनायक नरले, पुलिस स्टेशन, पंचायत समिति में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए थे. स्थानीय कोहोजगांव स्थित सिंह पैराडाइज की हिमालय बिल्डिंग में भी तिरंगा फहराया गया. सोसायटी के चेयरमैन साबिर शेख, सचिव अरुणा पुजारी, कैशियर लक्ष्मण अत्तरडे, प्रेम कुमार, कमेटी मेंबर रिज़वाना काजी, रेखा अत्तरडे, पूर्व नगरसेविका अनिता कृष्णा पाटिल, इस्माइल शेख आदि  की उपस्थिति में यह जश्न मनाया गया.