ठाणे

Published: Jun 19, 2020 05:17 PM IST

ठाणेKDMC ने एपीएमसी में सुबह 9 से 5 बजे तक पशु बाजार लगाने की दी मंजूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. खरीब की फसल को ध्यान में रखते हुए पशु धन की खरीदी-विक्री सुरु होने की आवश्यकता के चलते कल्याण कृषि उत्पन्न बाजार समिति के परिसर में पशु बाजार सुरु करने की मांग की गई थी, जिसके बाद कडोमपा द्वारा कुछ शर्तों के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पशु बाजार शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है. ऐसी जानकारी मनपा जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई है.

कोरोना महामारी के चलते  एपीएमसी परिसर में विक्रेताओं को बैठने के लिए और नागरिकों को सोशल डिस्‍टंसिंग का पालन करने के लिए गोल/चौक  बनाने एवं आवश्यक दूरी रखना जरूरी रखा गया है. प्रवेश द्वार पर  व सामायिक जगह पर  थर्मल स्क्रिनींग व हॅन्‍डवॉश की व्‍यवस्‍था करना और परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाने, भीड़ टालना बंधन कारक रहेगा. यह पशु बाजार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा और हर रविवार को भी बंद रहेगा, साथ ही दिन में 2 बार बाजार परिसर को सेनिटाजिंग करना होगा. उक्त शर्तो का उलंघन करने पर मंजूरी रदद् कर दी जायेगो ऐसा आदेश कल्याण डोंबिवली मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने जारी किया है.