ठाणे

Published: Dec 24, 2020 08:05 PM IST

मंजूरीKDMC कर्मचारियों को अब सातवें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी सैलरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका (Kalyan Dombivali Municipal Corporation) के कर्मचारियों को भी अब सातवें वेतन आयोग (Seventh pay commission) के अनुसार वेतन मिले,  इसके लिए मनपा महापौर व नगरसेवकों द्वारा की गई सिफारिश को मंत्रालय स्तर पर नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (Urban Development Minister Eknath Shinde) द्वारा मंजूरी मिल गयी है, जिससे अब मनपा कर्मचारी भी सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन (Salary) पा सकेंगे।

म्युनिसिपल कर्मचारी कामगार सेना, महापौर, आयुक्त व नगरसेवकों की वेतन आयोग लागू करने को लेकर मनपा स्तर पर पहले ही मंजूरी दी गयी थी तथा इसे मंजूरी के लिए मंत्रालय भेज दिया गया था। शिवसेना नेता रवि पाटिल ने  बताया कि केवल एक बार ही इस संबंध में नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से इसे अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने 15 दिनों के भीतर मंजूरी दे दी। रवि पाटिल ने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय बताया है। इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए शिवसेना के रवि पाटिल व अन्य पदाधिकारियों  द्वारा एकनाथ शिंदे तथा सांसद श्रीकांत शिंदे (MP Shrikant Shinde) का गुरुवार को सत्कार किया गया। 

इस अवसर पर म्युनिसिपल कर्मचारी कामगार सेना के महासचिव प्रकाश पेणकर, अजय पवार, उपाध्यक्ष रवि पाटिल, प्रभुनाथ भोईर, सुनील पवार, कोषाध्यक्ष सुरेश तेलवणे तथा कर्मचारी किसन घावरी, श्याम कारभारी, हीरा बेरड़िया व अन्य नें नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त किया।