ठाणे

Published: Jul 15, 2020 04:38 PM IST

धार्मिक आयोजन किन्नर समाज ने की एक लक्ष्मीआई कलश की पूजा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

लॉकडाउन के कारण सादगी से धार्मिक आयोजन 

उल्हासनगर. एक तरफ लॉकडाउन समय में सभी मंदिर व धार्मिक स्थल बंद किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ अपनी धार्मिक परंपरा कायम रखते हुए उल्हासनगर के किन्नर समाज द्वारा 14 जुलाई को उल्हासनगर कैम्प 4 के गांवदेवी मंदिर में लक्ष्मीआई कलश पूजन का एक छोटा सा आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त धार्मिक कार्यक्रम में हर साल 400 से 500 किन्नर समुदाय के लोग शामिल होते थे. इनमें किन्नरों के अलावा उनके गुरुओं की भी विशेष उपस्थिति होती थी, इसलिए पूजा का आयोजन भव्य पैमाने पर होता था.

जुलूस के साथ 7 कलशों का पूजन होता है, लेकिन इस साल लॉकडाउन होने की वजह से मात्र कुछ ही किन्नर मित्रों द्वारा 7 के बजाए केवल 1 कलश की पूजा की गई. उल्हासनगर कैम्प 4 का गांवदेवी मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद है. इसलिए स्थानीय किन्नर समाज ने मंदिर के बाहर प्रांगण में ही लक्ष्मीआई को पूजते हुए पारंपरिक नृत्य, भजन, कीर्तन के साथ कलश पुजन किया गया. लक्ष्मीआई कलश पूजन आयोजन में किन्नर मित्र क्रमशः महक वाघ, सिद्धि जाधव, शमा शेख, वंशिका तांबे, फराह पंचमुख और अन्य भाई बहन स्थानीय रहिवासियों ने हिस्सा लेकर लॉकडाउन में भी अपना धर्म और अपनी धार्मिक परंपरा बदस्तूर जारी रखा.