ठाणे

Published: Aug 06, 2020 08:24 PM IST

जल जमावबारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, दुकानों और घरों में पानी भरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंब्रा. लगातार हो रही बारिश के चलते दिवा और मुंब्रा परिसर के नीचले इलाकों में जल जमाव होने की समस्या बढ़ गई है. जिसके चलते रहिववासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घरों और दुकानों में पानी भर जाने से  मनपा द्वारा कराये गए नाला सफाई कार्य की धज्जियां उड़ रही हैं. 

 अचानक हुए मौसम परिवर्तन के कारण चार दिन से रुक-रुक कर   बारिश जारी है.हवा के चलते घरों की खिड़की टूटने और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. मुंब्रा के अमृत नगर, रशीद कंपाउंड, काकाजी नगर,सैनिक नगर,चर्नीपाड़ा, पाईप कम्पाउंड, समेत अन्य परिसरों में जलजमाव होने की जानकारी मिली है. 

बिजली भी रही गुल

जमाव होने से दिवा और मुंब्रा के कई इलाकों में बिजली गुल होने की समस्या के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. रात भर जागकर लोग घरों से पानी निकालते रहे. दिवा के बीआर नगर, धर्मवीर नगर, सिद्धिविनायक गेट, मुंबा देवी कालोनी, श्लोकनगर, गणेश नगर, बेडेकर नगर, जीवदानी नगर, साबे गांव आदि परिसरों में चालोंं तथा दुकानों में पानी भरने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.